उत्तराखंड

गढ़वाल में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सहयोग से 3000 से अधिक मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

गैरसैंण। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गैरसैंण में निःशुल्क स्वास्थ्य और कैंसर जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 3002 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पान सिंह नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दान सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

शिविर में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने कैंसर के लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर जांच ही इस गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है।

शिविर में न्यूरोलोजिस्ट, हृदय रोग विशेषज्ञ, IVF एवं स्त्री-रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, शिशु एवं बाल रोग, नेत्र, सर्जरी, दंत, फिजियोथैरेपी और त्वचा रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का निःशुल्क परामर्श किया। साथ ही, ई.सी.जी., ब्लड शुगर और ब्लड प्रैशर की जांच भी की गई और आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं।

उप जिलाधिकारी ने एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्यों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।

शिविर की सफलता में स्कूल के प्रधानाचारियों, शिक्षकों और सहायक स्टाफ का विशेष योगदान रहा। गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल को स्वास्थ्य जागरूकता और सुरक्षा के लिए अहम बताया।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top