उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल का ऐलान — नशे के सौदागरों के लिए राजधानी में नहीं जगह!

देहरादून।
मुख्यमंत्री के विजन “ड्रग्स फ्री देवभूमि” को साकार करने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में हुई जिला स्तरीय नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक में प्रशासन ने नशे के खिलाफ महाअभियान का खाका तैयार किया।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि राजधानी में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। अब ड्रग्स बेचने या दवाओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में ऑन द स्पॉट मुकदमे दर्ज होंगे।

महा अभियान की प्रमुख बातें :

जिले में नशा मुक्त दून के लिए महा आगाज — नशे के सौदागरों और पैडलरों पर शिकंजा कसने की तैयारी।

उच्च शिक्षण संस्थानों में मास लेवल टेस्टिंग — इसके लिए प्रशासन ने 6 हजार टेस्ट किट खरीदीं।

पब्लिक हेल्पलाइन नंबर और डेडिकेटेड सेल की कवायद शुरू।

स्कूलों की एंटी ड्रग्स समितियों को सीधे एसटीएफ से जोड़ा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग को मौके पर फंड स्वीकृत, ड्रग्स टेस्टिंग और जागरूकता कार्यक्रम तय शेड्यूल पर होंगे।

डीएम बंसल ने निर्देश दिए कि जिले की सभी दवा फैक्ट्रियों और मेडिकल स्टोर्स का सघन निरीक्षण किया जाए और सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एंटी ड्रग्स गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, रायवाला ओल्ड एज होम को नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विद्यालयों के आसपास संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने, शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटी को सक्रिय करने और “मानस हेल्पलाइन नंबर 1933” व “एनसीवी मानस पोर्टल” के व्यापक प्रचार के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

डीएम ने कहा कि ड्रग्स की डिमांड और सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए एएनटीएफ, एसटीएफ, पुलिस, एनसीबी और औषधि नियंत्रक विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यातायात चेकिंग के दौरान भी ड्रग्स टेस्टिंग की जाएगी और आशा, सेविका व सहायिका के माध्यम से गांव-गांव नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में डीएफओ मयंक गर्ग, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरी, सीएमओ डॉ. मुकेश शर्मा, आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र जोशी, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, ड्रग्स इंस्पेक्टर विनोद जगूड़ी, डीईओ प्रेमलाल भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top