जिलाधिकारी सविन बंसल का मानवीय प्रयास— असहायों के जीवन में लौटी मुस्कान


देहरादून।
जिला प्रशासन देहरादून ने आज एक अनोखी पहल के तहत रायफल क्लब फंड का उपयोग पहली बार समाज के निर्बल, असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज कुल 06 जरूरतमंद लोगों को 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए — प्रत्येक को ₹25,000 की सहायता राशि दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि रायफल क्लब फंड, जो सामान्यतः एक लक्ज़री ट्रांज़ेक्शन फंड है, अब सीएसआर जैसी जनहितकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “यह प्रशासन का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी राहत, आत्मनिर्भरता और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले।”
सहायता से बदले कई जीवन
शमशेर सिंह (गुलरघाटी) – 75 वर्षीय बुजुर्ग जिनका मकान जीर्णशीर्ण अवस्था में था, अब उसकी मरम्मत के लिए मिली सहायता से उनके चेहरे पर लौटी मुस्कान।
प्रियंका (चन्द्रबनी) – पिता के निधन और दो दिव्यांग भाइयों की जिम्मेदारी उठाने वाली प्रियंका को न केवल आर्थिक सहायता मिली, बल्कि जिला प्रशासन अब उसकी मास्टर डिग्री की पढ़ाई का पूरा खर्च भी वहन करेगा।
आनंदी देवी (बनियावाला) – गुमशुदा पति और आर्थिक तंगी से जूझ रही आनंदी देवी को प्रशासन ने रोजगार हेतु सहयोग प्रदान किया।
किरण धीमान (रायपुर रोड) – पति मानसिक रूप से बीमार और स्वयं किडनी रोग से पीड़ित किरण धीमान को उपचार के लिए सहायता दी गई।
सूरज (शिव एन्क्लेव, मेहूवाला माफी) – हाई-वोल्टेज करंट से घुटनों के नीचे दोनों पैर गंवाने के बाद सूरज को अब रोजगार शुरू करने में मदद मिली।
मनीष (सहस्त्रधारा) – दुर्घटना में आंख गंवाने वाले मनीष को कृत्रिम आंख लगवाने के लिए आर्थिक सहयोग मिला।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सहायता मात्र आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि “आशा की एक किरण” है जो इन परिवारों को फिर से मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि “इस राशि को खर्च न करें, बल्कि इसे छोटे रोजगार की शुरुआत में लगाएं ताकि जीवनयापन स्थायी हो सके।”
अब तक 12.55 लाख की सहायता वितरित
जिला प्रशासन देहरादून द्वारा रायफल क्लब फंड से अब तक ₹12.55 लाख की आर्थिक सहायता विभिन्न असहाय व्यक्तियों को प्रदान की जा चुकी है।
डीएम ने इस पहल में योगदान देने वाले उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार एवं तहसील टीम की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं एवं स्थानीय स्रोतों से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।








