ऋषिकेश में झिलमिलाया ‘लायंस क्लब दिवाली मेला’, प्रतिभाओं ने लूटी वाहवाही


ऋषिकेश।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक ‘लायंस क्लब दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2025’ का भव्य आयोजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजन में शहरवासियों का भारी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हैं।
नगर उद्योग महामंत्री प्रतीक कालिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ऋषिकेश की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं।
मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। विदुषी सकलानी ने जूनियर डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फ्लो हूपर ने सीनियर डांस में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वन डायरेक्शन क्रू ने ग्रुप डांस में उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। वहीं अवंत सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ से सिंगिंग कैटेगरी में समा बाँध दिया।
दिवाली मेले का मुख्य आकर्षण रहा ‘मिस ऋषिकेश 2025’ प्रतियोगिता। पारंपरिक परिधानों में रैंप पर उतरीं प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुस्कान को मिस ऋषिकेश 2025 का ताज पहनाया गया, जबकि मन्नत प्रथम रनर-अप और पूजा द्वितीय रनर-अप रहीं।

Oplus_131072
पूरे मेले परिसर में उल्लास और उत्सव का वातावरण रहा। दीप सज्जा, रंग-बिरंगे स्टॉल, झूले, संगीत और रोशनी से पूरा परिसर दीपोत्सव के रंग में सराबोर नजर आया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी, अंकुर अग्रवाल, सागर ग्रोवर सहित लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में क्लब के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों की








