ऋषिकेश में भाजपा की पहल: प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर विशेष प्रदर्शनी ने युवाओं को किया प्रेरित
ऋषिकेश। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत ऋषिकेश चारधाम ट्रांजिट कैंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, त्याग, समर्पण और जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बूथ अध्यक्ष राम सिंह पंवार ने फीता काटकर किया।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हर नागरिक के लिए प्रेरणादायी है। उनकी योजनाएं और नीतियां समाज के अंतिम पायदान तक लाभ पहुंचा रही हैं। युवाओं को चाहिए कि वे उनके आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्र सेवा और समाजसेवा में अपना योगदान दें।
ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने प्रदर्शनी को युवाओं और नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और कार्यशैली को करीब से समझने का सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े में सभी की सक्रिय भागीदारी समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।
जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा का प्रतीक है, जिसे अपनाकर हर युवा समाज और देश की सेवा में नई ऊर्जा ला सकता है।
यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 2 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी। बड़ी संख्या में नागरिकों से इसे देखने का आह्वान किया गया है। आयोजन केवल प्रदर्शनी तक सीमित न रहकर सेवा और समाजसेवा की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम भी बना। उपस्थित जनों ने इसे भविष्य में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु संगतानी, जिला मंत्री जयंत शर्मा, सीमा रानी, मनीष क्षेत्री, दीपक धमीजा, दिनेश सत्ती, इंद्र कुमार गोदवानी, विशाल शाही, बृजेश शर्मा, दीपक बिष्ट, कविता शाह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
