उत्तराखंड

SGRRU में NEP 2020 पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, छात्रों की प्रतिभा ने बटोरा ध्यान

देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के NEP सारथी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन पटेल नगर परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और NEP 2020 के प्रमुख उद्देश्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से समग्र शिक्षा, पाठ्यक्रम में लचीलापन, प्रौद्योगिकी का एकीकरण और कौशल आधारित अधिगम जैसे विषयों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा इस प्रकार हुई –

प्रथम पुरस्कार: करिश्मा और आंचल (BHA I)

द्वितीय पुरस्कार: मानसी (B.Ed II)

तृतीय पुरस्कार: सिमरन, स्मृति और शगुन (BHA I)

इस अवसर पर डॉ. सोनिया गम्भीर (डीन SMCS), डॉ. ममता बंसल (HoD हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ. सुचिता गेरा (HoD कॉमर्स) और डॉ. मोनिका बंगरी (HoD मैनेजमेंट) की उपस्थिति ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। निर्णायक की भूमिका डॉ. दीप्ति ने निभाई, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन NEP समन्वयक डॉ. मनीष देव और NEP सारथी समन्वयक सुश्री आयुषी अहलूवालिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गम्भीर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मालविका सती कंडपाल के प्रोत्साहन को विशेष रूप से सराहा गया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की यह पहल, माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद और माननीय कुलपति के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में संस्थान की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top