उत्तराखंड

निर्मल हॉस्पिटल में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 901 मरीजों को मिला लाभ

ऋषिकेश। महंत बाबा राम महाराज की असीम अनुकंपा एवं संत जोध सिंह महाराज के मार्गदर्शन में विगत 36 वर्षों से मानवता की सेवा में निरंतर प्रयासरत निर्मल आश्रम अस्पताल ने गुरुवार को एक बृहद बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर उत्तराखण्ड सरकार के स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 901 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें से मेडिसिन ओपीडी में 294, शल्य चिकित्सा विभाग में 85, अस्थि रोग विभाग में 120, स्त्री रोग विभाग में 67, दंत रोग विभाग में 26, बाल रोग विभाग में 157, ईएनटी विभाग में 122 तथा यूरोलॉजी विभाग में 31 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी जांच एवं दवाइयों का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  समानता फाउंडेशन ने श्यामपुर/लालढांग में बच्चों के लिए आयोजित किया समग्र शिक्षा मेला, विज्ञान और कला में चमकी प्रतिभा

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टरों, नर्सों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

डॉ. शर्मा ने बताया कि निर्मल आश्रम अस्पताल तीन भव्य इमारतों में संचालित होता है, जहां 12 चिकित्सा विभागों एवं सहयोगी इकाइयों की सेवाएं उपलब्ध हैं। 90 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में पुरुष-स्त्री वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, प्राइवेट एवं डीलक्स वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, एनआईसीयू जैसी उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं। हर वार्ड में ऑक्सीजन और सक्शन की सेंट्रलाइज पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार की ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ योजना को रवि शेखर ने मोहना गाँव से दी गति

उन्होंने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं और मरीजों को किसी जांच या सहायक उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। वहीं, ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से संचालित होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर शंभू पासवान और सुरेंद्र मोघा की पहल, ऋषिकेश की सड़कों से हटाए गए 178 गोवंश
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top