डीएम सविन बंसल की पहल: देहरादून के कॉप्स अब होंगे हाईटेक


देहरादून।
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर देहरादून जिले के कॉमन सर्विस प्वाइंट्स (कॉप्स) को आधुनिक और हाईटेक रूप दिया जा रहा है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को नई दिशा देने और आमजन को सरकारी सेवाएं अधिक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अपने बजट से पहली बार कॉप्स को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए हैं।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने प्रत्येक कॉप्स संचालक को कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और राजस्व संबंधी सेवाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि ये सभी सुविधाएं नजदीकी कॉप्स से मिल सकेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कॉप्स को केवल सरकारी योजनाओं और प्रमाणपत्र सेवाओं तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उन्हें डिजिटल सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपकरणों के साथ-साथ कॉप्स संचालकों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाए, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता और अधिक प्रभावी हो सके।
इस मौके पर प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुश पांडे, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिलेभर से आए कॉप्स संचालक उपस्थित रहे। अंत में कॉप्स संचालकों ने जिलाधिकारी का आभार जताया और कहा कि यह पहल उन्हें नागरिकों तक बेहतर सेवाएं पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगी।



