उत्तराखंड

डीएम देहरादून ने आपदा क्षेत्र का किया निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र भितरली-कंडरियाणा का दौरा किया और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जनजीवन को सामान्य बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि खेत, खलियान, निजी भवन, ग्रामीण मार्ग, पुलिया, बिजली-पानी आदि दो दिन के भीतर दुरुस्त किए जाएं। वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में कैम्प करने और राहत कार्यों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए।

भितरली-कंडरियाणा क्षेत्र में मजाड़ा, कार्लीगाड, फुलेत छमरोली, गाढ, गदेरे, ढौंड-ढंगार जैसे दुर्गम मार्ग पार कर डीएम प्रभावितों तक पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाए बिना जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top