उत्तराखंड

आपदा क्षेत्र कंडियाना पहुँचे डीएम सविन बंसल – बोले, अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाना है लक्ष्य

भीतरली/कंडियाना। आपदा प्रभावित क्षेत्रों कंडियाना और भीतरली का जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को मौके पर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति को राहत और सहायता नहीं पहुँच जाती, तब तक जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।

कंडियाना वासियों द्वारा विस्थापन की मांग उठाए जाने पर डीएम बंसल ने तत्काल समिति गठित कर दी और विस्थापन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने भवन, भू-कटाव, फसल क्षति और सिंचाई नहरों के नुकसान का आकलन करने की जिम्मेदारी तहसीलदार सदर को सौंपी। साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और लोक निर्माण विभाग को आज ही क्षति रिपोर्ट प्रस्तुत कर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की पहल: देहरादून के कॉप्स अब होंगे हाईटेक

ग्रामीणों ने शिकायत की कि कई परिवारों के नाम अभी तक राशन कार्ड में नहीं जुड़े हैं। इस पर डीएम ने कंडियाना में तत्काल कैंप लगाने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग कल से कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में विश्व फार्मासिस्ट दिवस- ज्ञान, सेवा और संकल्प का संगम

दुर्गम और विकट पैदल मार्ग से प्रभावितों तक पहुँचे डीएम बंसल ने कहा कि अब विभागीय अधिकारी और कार्मिक क्षेत्र में ही कैंप करेंगे और वहीं से प्रभावितों की हर समस्या का निस्तारण करेंगे। वहीं, ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की समस्या उठाए जाने पर डीएम ने संबंधित विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी पहुंचे आपदा पीड़ितों के बीच – बहन बोलीं, “थैंक्यू मंत्री जी”

डीएम बंसल ने कहा कि प्रभावितों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से राहत और मुआवजा उपलब्ध कराना ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top