उत्तराखंड

डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर मंडल में व्यापारियों और आम जनता के बीच जाकर नए जीएसटी स्लैब के बारे में फीडबैक लिया और लोगों को जागरूक किया।

डा. अग्रवाल ने व्यापारियों से मुलाकात करते हुए आम जनता को घटे हुए जीएसटी के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय प्रतिष्ठानों का दौरा किया और दुकानदारों से उनकी प्रतिक्रिया ली। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

डा. अग्रवाल ने कहा, “जब हम अपने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी हमारे ग्रामीण और शहरी उद्यमी सशक्त होंगे और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी।” उन्होंने जनता से अधिक से अधिक स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों की खरीददारी करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी स्लैब में कटौती की है। इसका सीधा लाभ देश के आम नागरिकों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने जीएसटी दरों में कटौती को ‘डबल इंजन सरकार’ द्वारा जनता को दिया गया उपहार बताया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top