उत्तराखंड

धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें शिक्षा, आवास और सामाजिक न्याय से जुड़े अहम फैसले शामिल हैं।

शिक्षा को नई दिशा
बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनसे राज्य का शिक्षा ढांचा मजबूत होगा और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

आवास योजना में राहत
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के तहत बनने वाले घरों पर अतिरिक्त व्यय का बोझ अब राज्य सरकार उठाएगी। इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समय पर आवास मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

सामाजिक न्याय में बढ़ोतरी
दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने वाले दंपतियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बढ़ा दी गई है। सरकार का मानना है कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और दिव्यांगजनों को सम्मान मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

अन्य फैसले
बैठक में राज्यहित और जनता की भलाई से जुड़े अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top