उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी वर्षा: VDO/पटवारी/लेखपाल परीक्षा स्थगित करने की मांग

देहरादून, 20 सितंबर 2025 – कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और एडवोकेट संदीप चमोली ने आगामी 21 सितंबर को प्रस्तावित VDO, पटवारी और लेखपाल परीक्षा की तिथि स्थगित करने की मांग की है।

संदीप चमोली ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में लगातार अत्यधिक वर्षा, बादल फटने, भूस्खलन और सड़क बाधित होने जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हो रही हैं। कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित है। ऐसे में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुँचना अत्यंत कठिन और जोखिमपूर्ण होगा।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

उन्होंने चेताया कि मौसम विभाग द्वारा 20-21 सितंबर तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे हालात में अभ्यर्थियों और आमजन की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

संदीप चमोली ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तिथि को स्थगित किया जाए और नई तिथि शीघ्र घोषित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि और परेशानियों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top