उत्तराखंड

SGRRU में हिंदी दिवस: छात्रों ने दिखाई साहित्यिक प्रतिभा

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस पर विविध साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्रों ने निबंध, कहानी, कविता और भाषण प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

निबंध प्रतियोगिता में पूर्णिमा बंसल प्रथम, सिदरा फातिमा द्वितीय और साक्षी थापा तृतीय रहीं। कहानी प्रतियोगिता में सिदरा फातिमा ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ में पल्लवी रस्तोगी प्रथम, खुशी सिंगल द्वितीय और पूनम तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सितारा फातिमा प्रथम, श्वेता द्वितीय और पूर्णिमा बंसल तृतीय स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

इस अवसर पर प्रो. डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के भाषागत ज्ञान और सृजनात्मकता को निखारते हैं। वहीं, प्रो. डॉ. गीता रावत ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना थपलियाल एवं अंजलि ने किया। कार्यक्रम में संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top