उत्तराखंड

आपदा पर कांग्रेस का हवन-तर्पण, इन्द्र देव से बारिश थमने की प्रार्थना

ऋषिकेश- लगातार हो रही मूसलधार बारिश और आपदा में तबाही के बीच कांग्रेसजनों ने आज त्रिवेणी घाट पर महायज्ञ और तर्पण कर इन्द्र देव से प्रार्थना की कि अब इस विकराल संकट पर विराम लगे। मंत्रोच्चारण के बीच हुए इस अनुष्ठान में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में तर्पण किया गया और प्रदेशवासियों की सुरक्षा की कामना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा,बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया है। सैकड़ों घर उजड़े, सैकड़ों लोग असमय मौत के मुंह में चले गए। आज हमने इन्द्र देव से गुहार लगाई है कि अब इस आपदा को रोकें और जनजीवन सुरक्षित करें।

महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ बयानबाजी में उलझी है जबकि जनता आपदा से कराह रही है। उन्होंने कहा,हमने हवन और तर्पण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी। कहा कि केवल श्रद्धांजलि देना पर्याप्त नहीं है, सरकार को तुरंत राहत, उचित मुआवजा और ठोस पुनर्वास योजना लागू करनी होगी। “यह सरकार की जिम्मेदारी है कि आपदा प्रबंधन मजबूत हो और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षद व कांग्रेसजन मौजूद रहे और एकजुट होकर राज्य सरकार से आपदा प्रभावितों को न्याय दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top