उत्तराखंड

होमवर्क का डर बना रोमांच – जंगल में छिपे मासूम, टिहरी पुलिस ने बचाई इज़्ज़त

टिहरी गढ़वाल
स्कूल का होमवर्क न करने पर डरे चार मासूम बच्चों ने परिजनों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। इन बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म उतारकर जंगल की झाड़ियों में फेंक दी और बैग छिपाकर स्कूल जाने के बजाय घूमने निकल गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घंटों की खोजबीन के बाद सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी ने कहा—संवेदनशील स्थलों पर उच्च गुणवत्ता और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता

सूचना स्थानीय नागरिक ने दी थी कि कुछ बच्चों ने भजनगढ़ जंगल की झाड़ियों में अपने बैग और यूनिफॉर्म छिपाई है। इस पर एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और पुलिस टीम को बच्चों की तलाश में लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल का औचक निरीक्षण: नारी-बाल निकेतन की व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार अभियान शुरू

ढालवाला मुनि की रेती पुलिस टीम ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बांस की झाड़ियों से चार बैग, कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म बरामद की गईं। बैग पर दर्ज नामों के आधार पर स्कूल प्रशासन और परिजनों से संपर्क साधा गया।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने बच्चों को रेलवे रोड ढालवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था और सजा के डर से स्कूल नहीं गए।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top