वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दरबार साहिब में टेका मत्था, एसजीआरआर को बताया समाज सेवा का आदर्श


देहरादून। उत्तराखण्ड के वन मंत्री सुबोध उनियाल बुधवार को श्री दरबार साहिब पहुँचे और गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार मंत्री का ससम्मान स्वागत हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विशेष रूप से वन सम्पदा का संरक्षण, वृक्षारोपण अभियान और वनाग्नि नियंत्रण पर गहन मंथन किया गया।
वन मंत्री ने कहा—
“श्री दरबार साहिब में आकर आत्मा को शांति और ऊर्जा मिलती है।”
एसजीआरआर ग्रुप की समाज सेवा को सराहना
सुबोध उनियाल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ संस्थान तथा पब्लिक स्कूलों की उपलब्धियों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि—
“स्वास्थ्य, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में एसजीआरआर ग्रुप का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायी है।”
महंत देवेन्द्र दास जी ने मंत्री की पहल को सराहा
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि वन मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से वनाग्नि की घटनाओं में कमी आई है। साथ ही फलदार पौधों के रोपण से मनुष्य और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।



