उत्तराखंड

सहारा:डॉ. धस्माना ने धामी को सौंपे 51 लाख, हिमालयन अस्पताल बना आपदा पीड़ितों का सहारा

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण आपदा ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, लेकिन इस कठिन घड़ी में समाज के संवेदनशील हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से एक है स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SRHU) जौलीग्रांट, जिसने पीड़ितों के आंसू पोंछने का बड़ा संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

सोमवार को विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नशे पर डीएम की सर्जिकल स्ट्राइक: राज्य का पहला 30-बैडेड रिहैब सेंटर शुरू,मेडिकल स्टोर से कॉलेज तक कड़ी निगरानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SRHU परिवार के इस कदम को मानवता की मिसाल बताते हुए कहा,

“संकट की इस घड़ी में संस्थाओं और समाज का यह सहयोग अमूल्य है, जो पीड़ितों के पुनर्वास में मजबूत सहारा बनेगा।”

डॉ. धस्माना ने कहा कि पूज्य गुरुदेव डॉ. स्वामी राम की प्रेरणा से SRHU परिवार निस्वार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा अग्रणी रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय आगे भी हर संभव मदद करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश

इस मौके पर डॉ. विजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top