आफत:सड़क नहीं,मौत का जाल बन गईं ऋषिकेश की गलियां-बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल


ऋषिकेश/ पर्यटन नगरी ऋषिकेश की सड़कों पर इन दिनों जानलेवा हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश ने शहर की कई मुख्य सड़कों को तबाह कर दिया है। हरिद्वार रोड, पुराने चुंगी, अखंड आश्रम और त्रिवेणी घाट चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जगह-जगह सड़क धंस चुकी है।

Oplus_131072
बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे अदृश्य खतरों में बदल गए हैं। आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। त्रिवेणी घाट चौक पर तो हालात और भी गंभीर हैं—गटर का ढक्कन गायब, ओवरफ्लो होता गंदा पानी और भीतर से धंसती सड़क… यह सब निगम प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत और ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई। उनका आरोप है कि जिम्मेदार विभाग फाइलों में मरम्मत दिखाकर खानापूर्ति कर रहे हैं।

Oplus_131072
यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा। ऋषिकेश की पहचान सिर्फ गंगा घाट और प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं, बल्कि यहां की सुरक्षित सड़कों से भी है। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में इन गड्ढों में सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि लोगों का भरोसा भी डूब जाएगा।


