उत्तराखंड

चमक:खगोल विज्ञान के लिए प्रेरित हुए, राष्ट्रीय मंच पर चमके SGRR के नन्हें वैज्ञानिक

देहरादून। उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), ननूरखेड़ा में 6 अगस्त से शुरू हुई दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 होनहार छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचारों से सबका दिल जीत लिया। इनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

चयनित प्रतिभागियों में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, वसंत विहार, देहरादून के बाल वैज्ञानिक आदर्श भट्ट का प्रोजेक्ट विशेष चर्चा का विषय रहा। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित यह अभिनव मॉडल सार्वजनिक शौचालयों को हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करेगा। यह नवाचार विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रितु गुप्ता के निर्देशन में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने आदर्श भट्ट और सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “ये युवा वैज्ञानिक आने वाले भारत के तकनीकी भविष्य की नींव हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

कार्यक्रम में डॉ. आशीष रतूड़ी (असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉल्फिन इंस्टीट्यूट) ने छात्रों को खगोल विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। एससीईआरटी प्रवक्ता आर.पी. बडोनी ने ‘इन्नोवेट उत्तराखंड पोर्टल’ और हैकाथॉन 2.0 पर विस्तार से चर्चा की।

भारत-जापान के ‘सकुरा कार्यक्रम’ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके उत्तराखंड के बाल वैज्ञानिक जतिन चौहान ने अपने अनुभव साझा किए। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. राकेश जुगराण (पूर्व प्राचार्य, डाइट) ने विज्ञान-आधारित कविता से छात्रों में जोश भरा, जबकि नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) के डॉ. पारस ने प्रोटोटाइप की मौलिकता और सामाजिक उपयोगिता की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कार्यक्रम के समापन पर एससीईआरटी के अपर निदेशक पद्मेंद्र सकलानी ने चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित सभी 15 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top