उत्तराखंड

पहल: SGRRU में हरेला पर्व पर पौधारोपण अभियान: प्रकृति से जुड़ने की अनूठी पहल

देहरादून। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति प्रेम के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू), देहरादून में हरेला पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल का औचक निरीक्षण: नारी-बाल निकेतन की व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार अभियान शुरू

यह पौधारोपण अभियान दो प्रमुख स्थलों विश्वविद्यालय के कृषि क्षेत्र, पथरीबाग कैंपस और मातावाला बाग में संपन्न हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों, एनएसएस समन्वयकों, डीन एवं निदेशकों, मुख्य प्रॉक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और हरेला पर्व को प्रकृति से जुड़ाव के रूप में मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

कृषि संकायाध्यक्ष डॉ. कमला ध्यानी, डॉ. नवीन गौरव, रवींद्र कुमार सहित बालक एवं बालिका दोनों विंगों के एनसीसी एएनओ ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधारोपण करना ही नहीं था, बल्कि छात्रों और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी था। विश्वविद्यालय की यह हरित पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह एसजीआरआरयू की स्थिरता और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। हरेला पर्व के इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय का यह प्रयास पर्यावरण के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश बनकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी ने कहा—संवेदनशील स्थलों पर उच्च गुणवत्ता और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top