उत्तराखंड

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Weather Update: उत्तराखंड में बरसात का दौर जारी

है, शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश हुई जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिलने से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है।

पिछले 24 घंटे के भीतर कांडा में 51 मिमी, धारचूला में 44 मिमी, सहस्त्रधारा में 29 मिमी भीमताल में 26 मिमी, डीडीहाट में 25 मिमी, बेरीनाग में 12.5 मिमी, कनालीछीना में 12 मिमी, कर्णप्रयाग में 6 मिमी, नैनीताल में 6 मिमी, अल्मोड़ा में 5.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश जबकि पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज शनिवार 12 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज -चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है।

राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्ष के तीव्र दौर होने की संभावना है।

वहीं राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगाः डा. बिक्रम सिंह

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की एक्टिविटी बरकरार है। उन्होंने बताया रविवार 13 जुलाई को मानसून में और तेजी आने की संभावना है जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है।

सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगाः डा. बिक्रम सिंह

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की एक्टिविटी बरकरार है। उन्होंने बताया रविवार 13 जुलाई को मानसून में और तेजी आने की संभावना है जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

उन्होंने बताया सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतर जिलों के विभिन्न हिस्सों में कई दौर की बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए आवाजाही करनी होगी।

तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top