टिहरी पुलिस ने फिर जीता भरोसा – गुमशुदा बच्चियों को किया बरामद”
जनपद टिहरी गढ़वाल की मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो नाबालिग किशोरियों को हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई की प्रशंसा जनपद में की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 जुलाई 2025 को ढालवाला निवासी एक युवती रमा (काल्पनिक नाम) ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन डॉली (काल्पनिक नाम) 7 जुलाई को सुबह 11 बजे अपनी मित्र नेहा (काल्पनिक), निवासी गली नंबर 01, गंगानगर, ऋषिकेश के जन्मदिन पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।
परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 63/2025, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश मुनिकीरेती पुलिस को दिए। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर खोजबीन शुरू की और 24 घंटे के भीतर ही दोनों नाबालिग किशोरियों को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशनाबाद से सकुशल बरामद कर लिया।
बरामद किशोरी द्वारा दिए गए बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि उसके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी या अप्रिय घटना नहीं घटी है। यह बयान धारा 180 BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि बरामद किशोरियों में से एक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व में कोतवाली ऋषिकेश में क्रमांक 65/2025 के रूप में पंजीकृत की गई थी, जिसकी जानकारी संबंधित विवेचक को दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना जारी है और अपहृता को धारा 183 BNS के अंतर्गत बयान हेतु कल माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुसार की जाएगी।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473