उत्तराखंड

Dehradun: नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन, मंत्री नायडू बोले-हर क्षेत्र को है एयर कनेक्टिविटी से जोड़ना

देहरादून में उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, देश के हर क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ना है। इसके लिए क्षमता विकास के साथ इंफ्रास्ट्रेक्चर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें राज्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उड़ान योजना से हवाई यात्रा सुलभ हुई है।

पिछले 10 वर्षों में देश में एयरपोर्ट के साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। नायडू ने कहा उड़ान योजना 2.0 से देश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे चार करोड़ यात्रियों को लाभ होगा। नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के बनने से 10 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से ही पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 500 एकड़ जमीन बने एयरपोर्ट की 70 हजार से एक लाख तक रोजगार सृजन की क्षमता होती है।

उड़ान योजना से एयर कनेक्टिविटी में क्रांति आई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि पर्वतीय राज्यों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा के संचालन, बुनियादी ढांचे के लिए सब्सिडी, मौसम पूर्वानुमान सिस्टम को मजबूत करने के लिए अलग नीति व पर्वतीय विमानन ढांचा बनाया जाना चाहिए। उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों को हेली सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उड़ान योजना से एयर कनेक्टिविटी में क्रांति आई है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, पर्यटन विकास और रोजगार को सशक्त बनाने में हवाई सेवाओं की मदद मिल रही है। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, हरियाणा के नागरिक उड्डयन एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल, राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा, उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top