क्राइम

नाकामी:यंहा ग्रामीणों ने DFO सहित रेंजर टीम को कमरे मे किया बंद,नाकामी पर गरजे ग्रामीण

रुद्रप्रयाग। बीते 30 मई को ग्राम पंचायत बरसीर की डांडा चमसारी तोक में शाम को खेतों में काम कर रही 52 वर्षीय महिला रूपा देवी को गुलदार ने निवाला बना लिया था।

 

इसके बाद आज वन विभाग के डीएफओ और रेंजर टीम के साथ गांव पहुंचे तो उन्हें गांव वालों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पंचायती भवन में चल रही बैठक में महिलाएं विभाग के उदासीन रवैया के चलते आक्रोशित थी।

मौके पर डीएफओ दिवाकर पंत और वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी रेंज हरीश थपलियाल मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें पंचायती भवन के कमरे में बंद कर दिया और बाहर नहीं आने दिया गया।

महिलाओं का कहना था कि गुलदार के डर से वह अपने खेतों में काम करने के लिए नहीं जा पा रही हैं और पालतू मवेशियों के लिए चारा पत्ती की भी दिक्कत हो रही है। कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत देवल में भी गुलदार एक महिला को मार चुका है। इसके साथ ही बीते 6 माह में गुलदार के हमले में दर्जन भर से अधिक बच्चे और महिलाएं घायल हो चुकी हैं।

लेकिन दो मौत और दर्जन भर हमलों के बाद भी वन विभाग ने अभी तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया है।

 

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गुलदार को आदमखोर घोषित करके मारा नहीं जाता है तो डीएफओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

 

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top