उत्तराखंड

SGRRU: उत्तराखंड की उच्च शिक्षा में नवाचार की अग्रदूत

देहरादून। उत्तराखंड की उच्च शिक्षा जगत में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के बीच गुरुवार को एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता देश में तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान, योगिक साइंस और प्लेसमेंट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

समझौते पर SGRRU की ओर से कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर और UPES की ओर से कुलसचिव मनीष मदान ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के शीर्ष नेतृत्व, शिक्षाविद और अधिकारी मौजूद रहे।

SGRRU के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास महाराज और UPES के प्रेसीडेंट डॉ. सुनील राय ने इस साझेदारी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करार देते हुए दोनों संस्थानों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

SGRRU की कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा, “यह एमओयू दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खोलेगा।”

वहीं UPES के कुलपति डॉ. राम के शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी न केवल छात्रों को वैश्विक शोध से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे उभरते क्षेत्रों में संयुक्त नवाचार को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

इस ऐतिहासिक मौके पर SGRRR एजुकेशन मिशन के मुख्य सलाहकार विपिन घिल्डियाल, इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रो. द्वारिका मैठाणी, डॉ. सुरेंद्र रयाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top