उत्तराखंड

फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम — इंदिरेश अस्पताल की सतर्क सुरक्षा टीम ने पकड़ा संदिग्ध युवक

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सुरक्षा टीम ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा है, जो कई दिनों से अस्पताल परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी पहचान बार-बार बदली — कभी खुद को आदित्य कुमार, तो कभी अमन कुमार बताया, जबकि उसके ड्राइविंग लाइसेंस पर आदित्य वर्मा नाम दर्ज है।

अस्पताल प्रशासन ने युवक की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसे पटेल नगर पुलिस को सौंप दिया और मामले की जांच की मांग की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त युवक अस्पताल परिसर में फर्जी स्टाफ बनकर घूम रहा था और एडमिशन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

युवक का एक मोबाइल नंबर (8958287887) भी सामने आया है, जिस पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग में उसने स्वयं को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज का कर्मचारी बताया है। अस्पताल प्रशासन ने इस कॉल रिकॉर्डिंग और परिसर में घूमते हुए सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

युवक द्वारा अस्पताल की विभिन्न इकाइयों में जाकर गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा करना, स्टाफ जैसी वेशभूषा में घूमना, और अलग-अलग नामों से अपनी पहचान छिपाना — सभी गतिविधियाँ इस ओर इशारा करती हैं कि वह किसी बड़े जालसाजी रैकेट का हिस्सा हो सकता है। साथ ही, यह आशंका भी जताई जा रही है कि वह मेडिकल सीटों पर एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी की योजना में शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

अस्पताल के कई स्टाफ सदस्यों ने जब युवक से पूछताछ कर सच्चाई जानने की कोशिश की, तो उसने भ्रमित करने वाली जानकारी दी और हर बार अलग पहचान बताई।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। पटेल नगर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top