उत्तराखंड

अमित तोमर पर फिर शिकंजा: ₹25 करोड़ की मानहानि और अवमानना का मामला तैयार

 

 

देहरादून। शहर में शांति भंग करने और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर विवादों में घिरे अमित तोमर और अमन स्वेडिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नगर कोतवाली में अमित तोमर के खिलाफ पहले से ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, और अब उस पर ₹25 करोड़ की मानहानि के साथ-साथ न्यायालय की अवमानना का एक और मामला दर्ज किए जाने की तैयारी है।

जानकारी के अनुसार, अमित तोमर ने जिला प्रशासन की अनुमति के बिना तथाकथित शांति मार्च निकाला, जिसमें लाउडस्पीकर के ज़रिए आपत्तिजनक और अपमानजनक नारेबाज़ी की गई। पुलिस द्वारा मातावाला बाग में घुसने से रोके जाने पर स्थिति और बिगड़ गई। इस दौरान मौजूद उसके कुछ असामाजिक साथियों ने भी उत्तेजक गतिविधियों को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मातावाला बाग: श्रद्धा से अपराध तक का सफर

मामले को और गंभीर बनाते हुए उसका साथी अमन स्वेडिया — जिस पर पहले से ही न्यायालय द्वारा मातावाला बाग में कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट या धरना प्रदर्शन करने की रोक है — ने भी न्यायिक आदेश की खुली अवहेलना की। अमन स्वेडिया पर श्री दरबार साहिब को ब्लैकमेल करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने जैसे गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:महंत देवेंद्र दास पर झूठ फैलाने वाले अमित तोमर के खिलाफ FIR दर्ज

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मातावाला बाग में इन दोनों पर शराब और ड्रग्स बेचने का आरोप पहले भी लग चुका है। जब संगतों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा, तो इनकी पिटाई भी हुई। अब ये अपनी नाकामी का बदला लेने के लिए धार्मिक संगठनों और साधु-संतों को बदनाम करने की साज़िश में जुटे हैं।

श्री दरबार साहिब प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मातावाला बाग किसी को लीज पर नहीं दी गई है, और इसका संरक्षण अब एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। बाग में वृक्षों की गिनती वन विभाग की देखरेख में हुई है, और पेड़ों की कटाई का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना उत्पादन को नई दिशा देंगे श्यामवीर सैनी – वैज्ञानिक उपायों पर जोर

स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने श्री दरबार साहिब द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान, नई फलदार वृक्षारोपण योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भ्रमण व्यवस्था की सराहना की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित तोमर और अमन स्वेडिया द्वारा न्यायालय के आदेशों की खुली अवहेलना तथा समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

The Latest

To Top