उत्तराखंड

सम्मान:ऋषिकेश का लाल,,,मानवता की मिसाल – रोहित को मिला इंटरनेशनल ब्लड डोनर अवार्ड

ऋषिकेश/इटारसी। मानवता की सेवा के लिए समर्पित रक्तमित्र रोहित बिजल्वाण को मध्य प्रदेश के इटारसी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लगातार निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करने और हजारों जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक आशीष अरोड़ा द्वारा किया गया, जिसमें नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी और क्षेत्रीय विधायक सीतारमण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
रोहित बिजल्वाण, ऋषिकेश निवासी एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो न केवल स्वयं नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, बल्कि लोगों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। अब तक वे 10,000 से अधिक जरूरतमंदों की सहायता कर चुके हैं। उनकी इस सेवा भावना ने ऋषिकेश का नाम देश-विदेश में रोशन किया है।
सम्मान मिलने पर रोहित ने कहा, “यह मेरे जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है। जब तक संभव होगा, मैं रक्तदान करता रहूंगा और लोगों को इसके लिए प्रेरित करता रहूंगा। रक्तदान एक ऐसा उपहार है जो जीवन दे सकता है।”
इस अवसर पर रोहित की टीम के सदस्य सुमित नेगी को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने रक्तदान के कार्य में सक्रिय सहयोग किया है।
रोहित बिजल्वाण का यह सम्मान संपूर्ण समाज को प्रेरणा देता है कि हम सभी भी इस मानवता के कार्य में कदम आगे बढ़ाएं और रक्तदान जैसे जीवनदायिनी प्रयासों में अपनी भूमिका निभाएं।
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top