उत्तराखंड

वनाग्नि नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा

नरेन्द्रनगर। प्रमुख वन संरक्षक एवं वनाग्नि के नोडल अधिकारी रंजन कुमार मिश्रा ने शनिवार को नरेन्द्रनगर वन प्रभाग में वनाग्नि नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण किया। टिहरी गढ़वाल जनपद के लिए मिश्रा को वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने शिवपुरी और नरेन्द्रनगर रेंज के अंतर्गत स्थापित क्रू-स्टेशनों एवं कुंजापुरी रिपीटर सेट का दौरा किया। उन्होंने वहां पर मौजूद उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की और क्रू-टीम के सदस्यों से संवाद कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  MDDA की बड़ी कार्रवाई: तिवारी बोले – अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं

उन्होंने ने बताया कि वन विभाग फायर सीजन को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से ग्रामीणों को वनाग्नि की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे वन विभाग का सहयोग करें ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

इस अवसर पर नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े ने बताया कि पूरे वन प्रभाग में कुल 69 क्रू-स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

निरीक्षण के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी किशोर नौटियाल (नरेन्द्रनगर), अनिल कुमार पैन्यूली (देवप्रयाग), वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी (शिवपुरी/नरेन्द्रनगर) सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top