उत्तराखंड

एसडीएम सदर संदीप कुमार और नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार जाटव ने दी जानकारी।

बिग ब्रेकिंग
नई टिहरी। चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं करीब साढ़े 4 बजे आल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 2 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय की चट्टानों को चीरती भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग तैयार — समय से पहले रचा इतिहास!

मृतक शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी पीएम श्री जीआईसी सेमण्डीधार में एलटी का शिक्षक है। जबकि दूसरा मृतक सोनू कर्णवाल भी शिक्षक है और मृतका नाम मालूम नहीं सोनू की पत्नी है। यह सभी छुट्टी के बाद ऋषिकेश-हरिद्वार से वापस ड्यूटी के लिए विद्यालय लौट रहे थे।
एसडीएम सदर संदीप कुमार और नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार जाटव ने दी जानकारी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

The Latest

To Top