उत्तराखंड

प्रदेश में आज बुधवार को आए 2904 नए कोरोना केस

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड प्रदेश में आज बीते दिनों से कम पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में आज बुधवार को 2904 नए कोरोना के मामले सामने आए। आज प्रदेश में 4 मरीजों की मौत हो गई है। आज 12 से 41 मरीज हुए ठीक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 32880 हुई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में छह चंपावत में 30 देहरादून में 1016 हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में टीना पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 टिहरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top