उत्तराखंड

उपलब्धि:एसआरएचयू के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर रचा इतिहास

-वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में शौर्य सैनी के नाम उपलब्धि दर्ज, एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता

देहरादून।स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। जर्मनी मे आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 में शौर्य ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। शौर्य की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की।
जर्मनी के हैनओवर में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 में शौर्य ने तीसरी पोजिशन से 50 मीटर रेंज में गोल्ड पर निशाना साधकर 452.4 स्कोर के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त 10 मी. एयर राइफल (बधिर वर्ग) में रजत पदक हासिल किया।
शौर्य ने बताया कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए एसआरएचयू की ओर से उन्हें निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी साजो- सामान के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें चार लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की जा चुकी है।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हमारे लिए छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास प्राथमिक उद्देश्य है। शौर्य नए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। हमें उम्मीद है कि शौर्य ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल हासिल कर दुनिया में देश और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।
कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने शोर्य को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

-डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर बढ़ा चुके हैं देश व एसआरएचयू का मान
गौरतलब है कि इससे पहले एसआरएचयू के पैरामेडिकल छात्र व शूटर शौर्य सैनी ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ा चुके हैं। इसके साथ ही 25वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चौंपयनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अतिरिक्त 2023 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप में भी शौर्य ने दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय की चट्टानों को चीरती भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग तैयार — समय से पहले रचा इतिहास!

The Latest

To Top