उत्तराखंड

नैनीताल: गोमूत्र के टैंक मे दम घुटने से पति पत्नी की मौत

हल्द्वानी: हल्द्वानी में गौ मूत्र टैंक में गिरने से पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है, पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठोरिया नंबर 2 का है, जहां पर आज सुबह बदायू निवासी 40 वर्षीय मटरु लाल गौ मूत्र टैंक को साफ करने के लिए उतरा तो अचानक वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया। वही यह देखकर मटरू की पत्नी 35 वर्षीय रानी टैंक में चली गई और अपने पति को बाहर निकलने लगी, लेकिन टैंक के अंदर गैस से दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मुखानी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों लोगों का पंचनामा भर दिया गया है। दोनो पति और पत्नी बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और जगदीश जोशी की गौशाला में वह कई सालों से काम कर रहे थे और आज गौ मूत्र टैंक के गैस में दम घुटने से मौत हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया टैंक में गिरने से दोनों पति-पत्नियों की मौत हो गई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top