उत्तराखंड

ARTO ऋषिकेश की 32 वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

देहरादूनः देर रात ARTO ऋषिकेश ने द्वारा नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कार्रवाई देर रात से लेकर शनिवार की सुबह तक संचालित रही। बताया गया कि इस दौरान 32 ऐसे छोटे बड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई जो यातायात नियमों का उलंघन कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पांच वाहनों को भी सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा के घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कार्रवाई मे नियम विरोध चल रहे पाँच वाहन सीज, पांच वाहनों को ओवरलोडिंग के जुर्म एवं ओवर लोड माल सहित 4 चालान किए गए। वहीं बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 10 चालान, किए गए। बिना फिटनेस वाहन संचालन में 3 चालान,बिना परमिट वाहन संचालन में 7 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 10 चालान और ध्वनि प्रदूषण करने वाले 8 वाहनों का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  49वें दिन भी अडिग रहा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक आंदोलन

ARTO मोहित कोठारी ने बताया कि चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी/ वाहन चालक पर तीन लाख चार हजार रूपये के अर्थदंड को आरोपित किया गया। बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र के नेपाली फार्म, रायवाला क्षेत्र और ऋषिकेश बाजार स्थानों पर विभाग का औचक अभियान आगे भी जारी रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार का कड़ा एक्शन : टिहरी में नाले किनारे 4 अवैध निर्माण सील"
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top