Entertainment

हैरत:यंहा बेडरूम मे घुस गए दो बेज़ुबान,तबियत से किया नुकसान,जिम्मेदारो के बंद हैं आँख और कान,वीडियो

ऋषिकेश। हाईवे के साथ शहर के गली मोहल्ले में आवारा पशुओ का कर थमता नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि इन पशुओ से लोगो की जान को खतरा होने लगा है। पहले तो ये सड़कों, गली मोहल्लो मे ही उत्पात मचाये हुए थे, लेकिन अब मौका लगते ही यह लोगो के घरों तक घुस रहे हैं। लोगो का इसको लेकर निगम पर आक्रोश बना हुआ है। उनका कहना है कि बेजुबानो का इसमें क्या दोष है, लेकिन जिम्मेदार नगर निगम के पास कांजी हाउस उपलब्ध न होने के कारण आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगो को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बनखंडी से सामने आया है। जहां एक सांड और गाय आपस में लड़ते-लड़ते चंद्र मोहन विरमानी के घर में घुस गए।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी ने कहा—संवेदनशील स्थलों पर उच्च गुणवत्ता और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता

जहां घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सांड और गाय की लड़ाई में घर पर रखा काफी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नजारा देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। सांड और गाय की लड़ाई रुकी तो लोगों ने किसी तरह उनको घर से बाहर निकाला। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

 

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top