उत्तराखंड

ऋषिकेश की धार्मिक आबो हवा को लगी नज़र, रेव पार्टी का खुलासा

ऋषिकेश की धार्मिक आबो हवा को किसी की मानो नजर लग गई हो, आये दिन यंहा कुछ न कुछ कुकृत्यों के खुलासे हो रहे हैं, जिससे धर्म और आध्यात्मिक नगरी बदनाम हो रही है। ऋषिकेश से सटे लक्ष्मण झूला मे देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यंहा मोहन चट्टी स्थित पॉम व्यू रिजॉर्ट मे रेव पार्टी का खुलासा किया है। जिसमे पुलिस ने 26 युवक और 7 युवतियों मौके पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट मे यह युवक युवती शराब के नशे मे झूमकर डीजे की तेज आवाज़ मे डांस कर रहे थे, साथ ही शोर मचाकर आसपास के लोगों की शांति भी भंग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि रिसोर्ट संचालक से पूछताछ मे पता लगा कि उसके पास शराब पिलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जिसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वंही पकड़े गए युवको पर चालान की कार्रवाई गई है, जबकि युवतियों की काउंसलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सभी युवक उत्तराखंड से बाहरी प्रांतो के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU खेलोत्सव-2025: तीसरे दिन बास्केटबॉल और क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबला
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top