उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पेश, इन फैसलो पर लगी मुहर

देहरादूनः उत्तराखंड में लंबे समय बाद सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 12 प्रस्ताव पेश किए गए। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए है। आइए जानते है कि आज क्या फैसले हुए है।

ये हुए फैसले

ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा का ढांचा 80 नए पद स्वीकृत विधुत सुरक्षा विभाग का मामला पहले 65 पद थे

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

उत्तराखंड एकीकृत महानगर विधेयक 2024 स्टेट में विभिन्न परिवहन व्यवस्था को ठीक करने को लेकर नया प्राधिकरण बनेगा जो ट्रेफिक को देखते हुए विकास कार्यों को स्वीकृति देगा

आवास विभाग मे नियुक्ति में कार्मिक विभाग के ही नियम लागू होगे

वित्त सेवा के अधिकारियो की नियुक्ति के बाद भी अलग अलग प्रमोशन के दौरान भी ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी बाकी सवर्गों मेंभी ट्रेनिंग होती रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

वित्त विभाग राज्य सरकार के कर्मचारियों को कॉरपोरेट बैंकिंग अकाउंट लागू करने का फैसला लिया गया हैं। 13 बैंक के साथ बात हुई। 4 बैंक तैयार हुए एक्सीडेंट मुआवजा समेत तमाम अन्य सुविधाएं जिसमे बच्चों की शादी, बीमारी के मामले में मदद को लेकर भी ये व्यवस्था लागू होगी।

पर्यटन नीति 2018 की केटेगरी जिमसे जिले रखें गए थे कैपिटल सब्सिडी का 90 प्रतिशत SGST रिम्बर्समेन्ट 10 साल में किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

हनोल मंदिर मास्टर प्लान बनाया जा रहा हैं की व्यवस्था जमीन हैं तो 10 लाख रूपए जमीन नहीं हैं तो सरकार अपनी जमीन में बसायेगी

सहकारिता की प्रबंध समिति में महिलाओ का 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी

देहरादून में खाद्य विश्लेषण साला के 13 पदों को मंजूरी इसके अलावा फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील के लिए 8 पद स्वीकृति

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top