उत्तराखंड

Breaking:स्मृति ईरानी ने जवाब न दिया तो पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी सोशल मीडिया टॉप ट्रेंड मे

देहरादून। अंकिता भंडारी Ankita Bhandari का नाम शनिवार सुबह से अचानक सोशल मीड़िया पर ट्रेंड होने लगा। जिसे लेकर अचानक देशभर में लोग इस बारे में जानने लगे। पता चला कि उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के सवाल पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी Smriti Irani के जवाब ना देने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो Congres सहित पूरा विपक्ष खूब शेयर कर रहा है। जिस कारण अंकिता भंडारी एक बार फिर ट्रेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  योग भारतम् फाउंडेशन का भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट में ऐतिहासिक आयोजन

केंद्रीय मंत्री Smriti Irani दिनों उत्तराखंड के पौड़ी पहुंची थी। वह यहां सांसद का चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद Anil Baluni अनिल बलूनी के नामांकन में पहुंची थी। इस दौरान पत्रकारों से स्मृति ईरानी से अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सवाल पूरे थे। पर स्मृति ईरानी ने सवाल का कोई जवाब ना देते हुए बचकर निकल गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन देहरादून की पहल: ‘सखी कैब’ से जनमानस को निःशुल्क शटल सुविधा

भाजपा नेता के बेटे पर अंकिता की हत्या का आरोप
ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में Vanantra Resort वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी। 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गई थी। रिजॉर्ट के स्वामी भाजपा नेता हैं। भाजपा नेता का पुत्र पुलिकित आर्य है। परिजनों का आरोप है कि भाजपा सरकार की गठित एसआईटी इस हत्याकांड की जांच ठीक से नहीं कर रही। इसलिए अंकिता भंडारी के लिए न्याय को लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU खेलोत्सव-2025: तीसरे दिन बास्केटबॉल और क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबला
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top