उत्तराखंड

चीला मार्ग सड़क दुर्घटना: वन महकमे की अधिकारी आलोकी का शव बरामद

ऋषिकेश/रायवाला। चीला ऋषिकेश मार्ग पर सड़क दुर्घटना में लापता चल रही वन महकमे की महिला अधिकारी आलोकी का शव चीला बैराज से एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही हादसे में मौत की संख्या 5 हो गई है।

वाहन ट्रायल के दौरान दुर्घटना में बीते सोमवार को दो वन क्षेत्राधिकारियों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि वन्यजीव प्रतिपालक चीला आलोकी लापता थी। हादसे के दिन से ही एसडीआरएफ लगातार गहन सर्च अभियान चलाए हुए रही। आज चौथे दिन सुबह करीब 7:15 बजे एसडीआरएफ को चीला बैराज में महिला अधिकारी का शव दिखा। जिसे एसडीआरएफ ने बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली अलोकी राजीजी में वन्यजीव प्रतिपालक चीला के पद पर पोस्टेड थी। उनके पति का दिल्ली में अपना क्लीनिक है। दो वर्ष पहले दोनो की शादी हुई थी। सोमवार को इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें वह वाहन से छिटक कर नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल का सख्त रुख: जौलीग्रांट एयरफील्ड सुरक्षा पर लिए बड़े निर्णय

हादसे के बाद सेएसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविद्र सजवाण के नेतृत्व में गहन सर्च अभियान जारी था। निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के मुताबिक शव को टीम ने आज सुबह बरामद कर लिया है। राफ्ट डालकर डीप ड्राइविंग टीम ने शव को बाहर निकाल कर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपूर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top