उत्तराखंड

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आयोध्या के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण स्वीकार किया, राम मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक मौके पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

देहरादून, 7 जनवरी।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी आमंत्रित किया गया है। आज बीकेटीसी कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अंकुर सिंह ने अजेंद्र को निमंत्रण पत्र दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्लॉटिंग पर ‘आयरन हैंड’: MDDA उपाध्यक्ष की सख्ती ने तोड़े 72 बीघा के अवैध मंसूबे

अजेंद्र ने निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान छात्र जीवन में उन्हें चमोली जनपद की जिला कार समिति के प्रचार प्रमुख का दायित्व मिला था। राम मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों – करोड़ों लोगों द्वारा देखा गया स्वप्न अब साकार होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्लॉटिंग पर ‘आयरन हैंड’: MDDA उपाध्यक्ष की सख्ती ने तोड़े 72 बीघा के अवैध मंसूबे

उन्होंने कहा कि 500 वषों के सतत संघर्ष और असंख्य हुतात्माओं के बलिदानों के फलस्वरूप 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व क्षण का साक्षी बनने के लिए निमंत्रण पा कर वे अभिभूत और
गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्लॉटिंग पर ‘आयरन हैंड’: MDDA उपाध्यक्ष की सख्ती ने तोड़े 72 बीघा के अवैध मंसूबे

इस अवसर पर पूर्व दायित्वधारी जगत सिंह चौहान, बीकेटीसी सदस्य कृपा राम सेमवाल, राजपाल झड़धारी आदि उपस्थित थे।

प्रेषक मीडिया प्रभारी
बीकेटीसी

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top