देहरादून। इसमे दोहराई नहीं की विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं।पार्टी हाईकमान विधानसभा सीटों से कद्दावर नेताओं के फीडबैक लेने में जुटी हुई है।
कई सीटों पर तो टिकट किसे देना है यह फाइनल हो चुका है। भले ही कोई नेता कुछ भी कहने से बचता फिर रहा हो। लेकिन पहाड़ का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला ऋषिकेश के फीडबैक महिला सीट की ओर इशारे कर रहे हैं। ग्राउंड रिपोर्ट पर जाया जाए तो हर नेता ने विधानसभा सीट के अलग अलग भागो पर अपनी लोकप्रियता बना रखी है। यही कारण रहा है कि अलग अलग जगह पर पैठ बनाने के चक्कर मे कई नेताओं को इसका लाभ कम हानि ज्यादा हुई है। शहर की बात करें तो इन दिनों मेयर अनिता ममगाईं अपने कार्यकाल से लगातार निगम क्षेत्र में ग्रास रूट पर जनता हितों के काम मे जुटी हुई है।
एक सर्वे के अनुसार बात करते हैं ऋषिकेश विधानसभा सीट की यंहा कई दिग्गजों ने अपना काफी समय से जनता के दिलों में राज जमाकर गढ़ जमाये रखा,विधानसभा ऋषिकेश की सीट पर विशेष फोकस रखे रखने के साथ यंहा पहला सर्वे किया है,औऱ अब लगातार इस सीट पर फोकस रखा जा रहा है। जिसका पहला नतीजा यह है कि इस बार पहाड़ की नारी इस सीट पर अपनी धाक जमा सकती है। क्योंकि जनता अपना पूरा सहयोग देना चाह रही है। इसलिए नही की वह पहाड़ की हैं इसलिए कि इस विधानसभा में वह काम अब हुए जो कभी नही हुए।
यंहा बात ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं की की जा रही है।जनता का कहना है कि आम जनता को बातें कम काम ज्यादा चाहिए जो कि मेयर करके दिखा रही हैं। शहर की आंतरिक सड़कों, लाइटों, चिकित्सा व्यवस्थाओं और अन्य मूलभूत वह सुविधा जो पब्लिक को सबसे पहले चाहिए होती हैं वह मेयर कर के दिखा रही हैं। यही नहीं कोरोनाकाल में ग्रास रुट पर काम करने वाली मेयर इस वजह से ही जनता की पहली पसंद बनी हुई हैं।
हालांकि अभी चुनाव को होने में मात्र कुछ ही समय रह गया है,लेकिन इस बार अगर पार्टी हाईकमान मेयर अनिता को मैदान में उतारती है तो ऋषिकेश की सीट पर जनता की ओपीनियन के हिसाब से जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है। बहरहाल क्रिकेट औऱ राजनीति में कोई खासा फर्क नहीं कब आखरी गेंद पर विकेट गिर जाय या फिर कौन सिक्स जड़ दे यह तो आने वाले कुछ समय बाद ही पता लग पायेगा। क्योंकि भाजपा हाईकमान हर विधानसभा सीट पर फीडबैक ले रही है।
–क्या कहती हैं मेयर–
“मुझे जनता ने ऋषिकेश की सेवा के लिए चुना है तो अपने दायरे में रहकर मैं जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हूं, रही बात विधानसभा सीट का तो यह पार्टी हाईकमान कमान का कार्य है इस संबंध में कुछ कहना अति सह्योक्ति होगा।“




