उत्तराखंड

अपील: आंदोलनकारी भावना की जनता से अपील,सौहार्द से मनाये त्यौहार

हरिद्वार। MP इलेक्शन के उम्मीदवारों के लिए असहज बनी हरिद्वार लोक सभा प्रत्याशी भावना पांडेय लगातार जनता के बीच सम्पर्क बनाये हुए है। इसी कड़ी मे सोमवार को हरिद्वार मे क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की,इस मौके पर चर्च के फादर ने उनका स्वागत किया, इस कार्यक्रम मे नृत्य-संगीत की आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय का खूब मनोरंजन किया गया। इस मौके पर चर्च के फादर ने भावना पांडे को अग्रिम जीत की शुभकामनाये दी। वहीँ बतौर मुख्य अतिथि पहुंची भावना पांडे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि क्रिसमस प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने की अद्भुत घटना है उन्होंने इस धरती पर लोगों का उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लिया और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि अभी तक उन्हें जनता का पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है जनता का स्नेह इसी तरह बना रहा तो वह निश्चित ही जीत पर हावी होंगी जिसके बाद वह वादे के अनुसार जनता हितो के कार्य मे जुटी रहेंगी उन्होंने त्योहारों को सौहार्द और शांति से मनाने की जनता से अपील भी की।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के सख्त आदेश, HDFC आरगो को जमा करना पड़ा 8.92 लाख का चेक
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top