उत्तराखंड

CM के निर्देश के अनुसार पूरे शहर में होगी सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा इंवेस्टर समिट में किए गए सभी कार्यों के रखरखाव एवं निगरानी हेतु निर्देश दिये गये हैं।

इस क्रम में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा देहरादून शहर में इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान किये गये डेकोरेशन/रिडवलपमेन्ट के कार्यो की निगरानी DICCC के अन्तर्गत लगाए गए कैमरो की मदद से करवाई हा रही है । जिलाधिकारी देहरादून ने यह भी आदेश दिए की जो जगह DICCC के कैमरो की नजर से दूर हैं वहां कि फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई जा रही है जिससे पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यों का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में न्यू ईयर का शोर आतंक, DJ के आगे कानून बेआवाज़!

जिलाधिकारी देहरादून के अनुसार यह प्रयास किया जायेगा कि पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यो को सी.सी.टीवी कैमरे से मॉनीटर किया जा सके।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top