उत्तराखंड

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने लांस नायक संजय बिष्ट के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रातीघाट निवासी वीर जवान लांस नायक संजय बिष्ट के आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

लांस नायक संजय बिष्ट

उन्होंने भगवान से अमर बलिदानी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की प्रार्थना की। (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) गौरतलब है कि आतंकवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उत्तराखंड में नैनीताल के रातीघाट के हली गांव का रहने वाले वीर जवान संजय बिष्ट मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल का औचक निरीक्षण: नारी-बाल निकेतन की व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार अभियान शुरू
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top