उत्तराखंड

Uttarakhand Student Union Election: शुरू हुए छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, 3150 छात्र-छात्राएं करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

प्रदेशभर में आज छात्र संघ चुनाव के लिए  मतदान हो रहा है। प्रदेश के राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी में  आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। तीन विश्वविद्यालय परिसरों में भी चुनाव होंगे। कुछ महाविद्यालयों में निर्विरोध चुनाव हो चुके हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी दिन शपथ ग्रहण होगा।

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर सभी महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर 86 महाविद्यालयों में एवं सचिव पद पर 33 महाविद्यालयों में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

डीएवी पीजी कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

डीएवी पीजी कालेज, देहरादून और एमबीपीजी कालेज, हल्द्वानी में छात्र संख्या अधिक होने के कारण परिणाम देर रात तक आने का अनुमान है। छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

इन पदों पर हो रहे चुनाव

चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए होगा। चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top