उत्तराखंड

इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी का भव्य स्वागत , आज करेंगे रोड शो

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुंबई आगमन पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन में प्रवासी उत्तराखंडियों ने एक विशाल स्वागत किया। सीएम धामी आज यहां उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में एक रोड शो करेंगे। इसके बाद, उद्योग समूहों के अग्रणी व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। रविवार के शाम को सीएम धामी मुंबई पहुंचे, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई के वाशी विष्णुदास भावे सभागार में प्रवासी उत्तराखंडियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सीएम धामी का आदर किया। इस दौरान, सीएम धामी के स्वागत में उत्तराखंडियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया

गौरतलब है कि उत्तराखंड में आगामी 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए सीएम पुष्कर धामी देश और विदेशों का दौरा कर रहे हैं। सबसे पहले, सीएम धामी ने ब्रिटेन, यानी यूनाइटेड किंगडम के लंदन और बर्मिंघम में रोड शो किया, जहां उन्होंने करीब 12,500 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए। उत्तराखंड सरकार ने अब 94 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के करार को अनुबंधित कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई में दौरे के बाद, धामी सरकार एक लाख करोड़ के निवेश के करार के आंकड़े को पार कर लेगी।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top