उत्तराखंड

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योग समूहों से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, रोड शो कर बुलाए निवेशक,

आगामी 8-9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में भाग लिया। इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक की और सभी निवेशकों को समिट के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अहमदाबाद में यह छठा रोड शो आयोजित किया गया है। उन्होंने आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी जिक्र किया कि गुजरात भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है और यहां महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महापुरुष ने अपने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

इस भूमि ने भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता दिए हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर एक विशेष पहचान बनाई है। आजकल, दुनिया में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान विकसित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के विकास के लिए सरकार लगातार कई कदम उठा रही है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top