उत्तराखंड

सीएम धामी ने जाना पूर्व सीएम हरीश रावत का हाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज डोईवाला के जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जाना। अपने उपचार के लिए हरीश रावत जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

बता दें कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से वह सीधे हिमालयन अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल के प्रथम तल पर वार्ड में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे, इसी दौरान बाजपुर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी।इस सड़क दुर्घटना में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तीन लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top