युवा हो जाएं तैयार! UKPSC ने जारी किए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा 31 अक्तूबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। आयोग ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के लिए 1878 अभ्यर्थी अर्ह हुए हैं। बताया, 31 अक्तूबर को स्टेडियम में सुबह 6:30 बजे, 7:30 बजे और 8:30 बजे की तीन पालियों में 216-216 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एक, दो व तीन नवंबर को सुबह की दो-दो पालियों में 205-205 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473